ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन कैसे करें ?

राज्य के किसानों को सहायता प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना ( E-Agriculture Equipment Grant Scheme ) शुरू की गई है। इस योजना में किसानों को 40% से 50% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना राज्य के किसानों के लिए एक बहुत ही लाभकारी योजना है। राज्य के जो इच्छुक किसान भारतीय कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के अंतर्गत सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं। इस योजना का लाभ उठाकर राज्य के किसानों को नये उपकरण खरीदने के लिए सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करायी जा रही है। इस राशि से किसान नए उपकरण खरीदकर अच्छी खेती कर सकेंगे और अच्छी कमाई भी कर सकेंगे। ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना की अधिक जानकारी के लिये आधिकारिक वेबसाइट https://farmer.mpdage.org/Home/Index पर जाएं।

ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना का मुख्य उद्देश्य ( Main Objective of E-Krishi Yantra Anudan Yojana )

१. ई-कृषि अनुदान योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानों को खेती के लिए अच्छे उपकरण खरीदने में सहायता प्रदान करना है।
२. ई-कृषि अनुदान योजना के उद्देश्य के तहत किसान सब्सिडी प्राप्त करके नई तकनीक से खेती कर सकेंगे।
३. इस योजना का लाभ पाकर किसान अच्छी फसल पैदा कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के लाभ ( Benefits of E-Krishi Yantra Anudan Yojana )

1. राज्य सरकार के तहत मिलने वाली इस सब्सिडी से किसान अच्छे उपकरण खरीद सकेंगे।
2. अच्छे उपकरणों से किसानों को खेती करने में आसानी होगी।
3. इससे किसानों का समय बचेगा और पैदावार भी अच्छी होगी।
4. योजना में किसानों को लगभग 40,000 रुपये से 60,000 रुपये तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
5. योजना में दी जाने वाली राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में दी जाएगी।

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी ( Subsidy on Agricultural Machinery )

ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत किसानों को 40 से 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दी जाती है। इसमें सामान्य वर्ग को 40 प्रतिशत और महिला किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है, जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग के किसान भी शामिल हैं। यह सब्सिडी राज्य के किसानों को कृषि मशीनरी की कीमत के आधार पर दी जाती है।

कृषि यंत्रों के लिए जमा करने वाली राशि ( Deposit Amount for Agricultural Machinery )

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के लिए किसानों को धरोहर राशि सहायक कृषि अभियंता के नाम से बनी डीडी ( डिमांड ड्राफ्ट ) के माध्यम से जमा करानी होगी। यह जमा राशि हर प्रकार के कृषि उपकरणों के लिए अलग-अलग तय की गई है, जो इस प्रकार है-
१. पावर स्प्रेयर/बूम स्प्रेयर ( ट्रैक्टर चालित ) – 2000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट
२. पावर टिलर – 8 बीएचपी से ऊपर – 5,000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट
३. पावर वीडर – ईएमडी के रूप में 2000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट
४. क्लीनर-कम-ग्रेडर – सुरक्षा जमा राशि के रूप में 5000/- रुपये का डिमांड ड्राफ्ट
५. अन्य कृषि यंत्रों जैसे कि सीड ड्रिल, सीड कम फर्टिलाइजेशन ड्रिल, जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजेशन ड्रिल, मूंगफली प्लांटर, रेज्ड बेड प्लांटर, रिजफैरो प्लांटर, और मल्टीक्रॉप प्लांटर के लिये – डिमांड ड्राफ्ट ( बैंक से जानकारी मिलेगी )

ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना के आवश्यक दस्तावेज ( Required Documents of E-Krishi Yantra Anudan Yojana )

आवेदन करने के लिए दस्तावेज निम्नलिखित हैं।

१. किसान का आधार कार्ड
२. किसान का पहचान पत्र
३. निवास प्रमाण पत्र
४. बैंक पासबुक की प्रति
५. जमाबंदी की नकल
६. किसान का आय प्रमाण पत्र
७. बिजली का बिल ( अगर पानी का बिल न हो )
८. पानी का बिल ( अगर बिजली का बिल न हो )
९. मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
१०. स्व-घोषित पत्र जिसमें किसी अन्य सरकारी योजना में कृषि यंत्रों पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ न लेने की घोषणा की गई हो।

ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन कैसे करें ( How to Apply in E-Krishi Yantra Anudan Yojana )

आवेदन करने के लिये किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, मध्य प्रदेश के कृषि अभियांत्रिकी विभाग संचालनालय द्वारा संचालित ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल https://farmer.mpdage.org/Home/Index पर किया जा सकता है। कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन की तिथि 27 जुलाई 2023 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 3 अगस्त 2023 कर दिया गया है। अब किसान 3 अगस्त 2023 तक आवेदन कर कृषि यंत्र पर मिलने वाली सब्सिडी का लाभ उठा सकेंगे।
पर्याप्त राशि ना होने की स्थिति में आवेदन पत्र निरस्त किया जा सकता है। इसके अलावा आवेदक के नाम का ही बैंक ड्राफ्ट बनाकर जमा करना अनिवार्य है, अन्यथा आवेदन खारिज कर दिया जाएगा।

आप शबला सेवा की मदद कैसे ले सकते हैं? ( How Can You Take Help of Shabla Seva? )

  1. आप हमारी विशेषज्ञ टीम से खेती के बारे में सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  2. हमारे संस्थान के माध्यम से आप बोने के लिए उन्नत किस्म के बीज प्राप्त कर सकते हैं।
  3. आप हमसे टेलीफोन या सोशल मीडिया के माध्यम से भी जानकारी और सुझाव ले सकते हैं।
  4. फसल को कब और कितनी मात्रा में खाद, पानी देना चाहिए, इसकी भी जानकारी ले सकते हैं।
  5. बुवाई से लेकर कटाई तक, किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर आप हमारी मदद ले सकते हैं।
  6. फसल कटने के बाद आप फसल को बाजार में बेचने में भी हमारी मदद ले सकते हैं।
kisan-credit-card

संपर्क

अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें +91 9335045599 ( शबला सेवा )

आप नीचे व्हाट्सएप्प (WhatsApp) पर क्लिक करके हमे अपना सन्देश भेज सकते है।

Become our Distributor Today!

Get engaged as our distributor of our high quality natural agricultural products & increase your profits.

Translate »

Pin It on Pinterest

Share This