प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में आवेदन कैसे करें ?

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना ( Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana ) की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री के द्वारा किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए की गयी है। इस योजना के अंतर्गत देश के किसानो को अपने खेतो की सिचाई के लिए उपकरणों के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी। यह सब्सिडी किसानों को उन सभी योजनाओं के लिए भी प्रदान की जायेगी। जिसमे पानी की बचत, कम महनत और साथ ही खर्चे की भी सही तरह से बचत हो सकेगी जिससे किसानों को अपने खेतो में सिंचाई करने में सुविधा होगी। अधिक जानकारी के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की आधिकारिक वेबसाइट ( pmksy.gov.in ) पर जाये।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का उद्देश्य ( Objective of Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana )

फसल को उचित मात्रा में पानी नहीं मिलेगा तो वह ख़राब हो जाती है जिससे किसानो को भी बहुत ही नुकसान उठाना पड़ता है । भारत एक कृषि प्रधान देश है। देश के सभी किसान कृषि कर ही निर्भर करते है लेकिन देश के किसानों को जमीन पर खेती करने की समस्या को देखते हुऐ सरकार नये-नये कदम उठा रही हैं। इस योजना के ज़रिये देश के हर खेत को पानी” पहुँचाना है। इस प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के माध्यम से ज्यादा बल जल संसाधनों को अधिकतम उपयोग पर हैं, ताकि बाद और सूखे के आवेग से होने वाले नुकसान की रोकथाम की जा सके। ऐसा करने से उपलब्ध संसाधनों का कुशल उपयोग हो सकेगा और साथ ही किसानों को अधिक पैदावार मिलेगी। प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के ज़रिये किसानो कि आय में भी बढ़ोतरी होगी ।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लाभ ( Benefits of Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana )

१. इस योजना के तहत देश खेती करने वाले किसानो को अपने खेतो में सिचाई के लिए उचित मात्रा में पानी उपलब्ध करना और उसके लिए सरकार सिचाई उपकरणों के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी ।
२. पानी की इसी कमी को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की शुरुआत की गई है जिससे किसानों को सिंचाई करने में सुविधा होगी ।
३. इस योजना का लाभ देश के उन किसानो को पहुंचाया जायेगा जिनके पास अपनी खुद की कृषि योग्य भूमि होगी और जल संसाधन होगा ।
४. इस योजना के लिए केंद्र द्वारा 75% अनुदान दिया जाएगा और 25% जो खर्चा रहेगा, वह राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
५. नये उपकरणों की प्रणाली के इस्तेमाल से 40 से 50 प्रतिशत पानी की बचत हो पायेगी और उसके साथ ही 35 से 40 प्रतिशत कृषि उत्पादन में बढ़ोतरी एवं उपज के गुणवत्ता में तेज़ी आएगी।

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज ( Important Documents of Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana )

१. आवेदक का आधार कार्ड ( Aadhaar Card of the applicant )
२. पहचान पत्र ( Identity card )
३. किसानो की ज़मीन के कागज़ात ( Farmer’s land Papers )
४. खेत कि नकल ( Farm Copy )
५. बैंक अकाउंट पासबुक ( Bank Account Passbook )
६. पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo )
७. मोबाइल नंबर ( Mobile Number )

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में आवेदन कैसे करें ( How to apply in Pradhan Mantri Krishi Sinchayee Yojana )

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में आवेदन करने के लिए आपको प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत बनी वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराना होगा, जिसके बाद आप लॉगिन प्रक्रिया पूरी करके राज्य की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

१. सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की आधिकारिक वेबसाइट (pmksy.gov.in) पर जाना होगा।
२. अब आपको अपने राज्य के कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
३. होम पेज पर आपको लॉगिन सेक्शन में जाना होगा।
४. अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड से पोर्टल पर लॉगइन करें।
५. अगर आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो पहले रजिस्ट्रेशन करें और फिर लॉगइन करें।
६. इस योजना पर क्लिक करें और पूछी गई सभी जानकारी भरें।
७. सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
८. इसके बाद आप सारी जानकारी अपडेट करके सबमिट कर सकते हैं।

आप शबला सेवा की मदद कैसे ले सकते हैं? ( How Can You Take Help of Shabla Seva? )

  1. आप हमारी विशेषज्ञ टीम से खेती के बारे में सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  2. हमारे संस्थान के माध्यम से आप बोने के लिए उन्नत किस्म के बीज प्राप्त कर सकते हैं।
  3. आप हमसे टेलीफोन या सोशल मीडिया के माध्यम से भी जानकारी और सुझाव ले सकते हैं।
  4. फसल को कब और कितनी मात्रा में खाद, पानी देना चाहिए, इसकी भी जानकारी ले सकते हैं।
  5. बुवाई से लेकर कटाई तक, किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर आप हमारी मदद ले सकते हैं।
  6. फसल कटने के बाद आप फसल को बाजार में बेचने में भी हमारी मदद ले सकते हैं।
kisan-credit-card

संपर्क

अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें +91 9335045599 ( शबला सेवा )

आप नीचे व्हाट्सएप्प (WhatsApp) पर क्लिक करके हमे अपना सन्देश भेज सकते है।

Become our Distributor Today!

Get engaged as our distributor of our high quality natural agricultural products & increase your profits.

Translate »

Pin It on Pinterest

Share This