प्रधानमंत्री स्वास्थ्य आईडी कार्ड योजना में आवेदन कैसे करें ?
भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री स्वास्थ्य आईडी कार्ड योजना की घोषणा की थी।15 अगस्त 2020 को भारत सरकार ने लाल किले से प्रधानमंत्री जी के माध्यम से लोगों को संदेश भेजा कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य आईडी कार्ड योजना ( Pradhan Mantri Health ID Card Yojana ) के माध्यम से आवेदन करने पर एक स्वास्थ्य पहचान पत्र बनाया जाएगा जिससे से मेडिकल रिपोर्ट की जानकारी संग्रहित की जाएगी। इससे स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ी क्रांति आएगी। इस योजना की घोषणा राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन ( National Digital Health Mission ) के तहत की गई है, इस योजना के माध्यम से हमारे देश की स्वास्थ्य प्रणाली में काफी सुधार होगा। नागरिकों को अपना मेडिकल रिकॉर्ड ऑफलाइन रखने की ज़रूरत नहीं होगी।
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य आईडी कार्ड योजना का उद्देश्य ( Objective of Pradhan Mantri Health ID Card Yojana )
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य आईडी कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य देश के सभी नागरिकों के डेटाबेस को डिजिटल रूप से संग्रहीत करना है। इस स्वास्थ्य पहचान पत्र को ले जाने से मरीज की फिजिकल रिपोर्ट अपने साथ ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मरीज की रिपोर्ट डिजिटली स्टोर की जाएगी, इस प्रक्रिया में मरीज की गोपनीयता का ख्याल रखा जाएगा। सबसे पहले इसका चयन मेडिकल में किया जाएगा। अभी इसे कुछ ही राज्यों में लागू किया गया है लेकिन जल्द ही यह योजना पूरे देश में लागू की जाएगी। यह कार्ड आधार कार्ड की तरह ही है। इसके माध्यम से ग्राहकों को कई सुविधाओं से युक्त सिस्टम एप्लिकेशन भी दिया जाता है, यह सुविधा आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दी जाती है। इस आईडी कार्ड में ऑनलाइन मरीज की मेडिकल रिपोर्ट संग्रहित रहेगी।
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य आईडी कार्ड योजना के लाभ ( Benefits of Pradhan Mantri Health ID Card Yojana )
१. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य आईडी कार्ड योजना के माध्यम से लोगों को एक पहचान पत्र
जारी किया जाएगा, जिसकी मेडिकल रिपोर्ट संग्रहीत की जाएगी।
२. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य आईडी कार्ड से आपको इलाज के लिए अपनी मेडिकल रिपोर्ट
रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें पूरी स्वास्थ्य रिपोर्ट दर्ज की गई है।
३. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य आईडी कार्ड योजना से स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होगा और
चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांति आएगी।
४. सरकार ने इस योजना के लिए 500 करोड़ का बजट बनाया है, इसका फायदा
केवल दस्तावेजी लोग ही उठा सकते हैं। हालांकि यह कार्ड बनवाना जरूरी नहीं
है, अपनी इच्छानुसार इसे बनवा सकते हैं।
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य आईडी कार्ड योजना में आवेदन के लिए पात्रता ( Eligibility for application in Pradhan Mantri Health ID Card Yojana )
अगर आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य आईडी कार्ड योजना के लिए दस्तावेज़ ( Documents for Pradhan Mantri Health ID Card Yojana )
आवेदक के पास मौजूद ये दस्तावेज आवश्यक हैं।
१. पासपोर्ट साइज फोटो ( Passport Size photo )
२. आधारकार्ड ( Aadhaar Card )
३. राशनकार्ड ( Ration Card )
४. निवास प्रमाण ( Residence Proof )
५. बैक खाता संख्या ( Bank Account Number )
६. मोबाइल नंबर ( Mobile Number )
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य आईडी कार्ड योजना में आवेदन कैसे करें ( How to Apply in Pradhan Mantri Health ID Card Yojana )
अगर आप योजना का लाभ लेने के इच्छुक हैं तो आप https://nha.gov.in/ लिंक के जरिए आवेदन कर सकते हैं और इससे जुड़ी जानकारी भी ले सकते हैं।
१. अगर आप प्रधानमंत्री स्वास्थ्य आईडी कार्ड योजना के माध्यम से अपना हेल्थ कार्ड
बनवाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना
होगा जिससे इसका होम पेज खुलेगा।
२. होम पेज में आपको NDHM का ऑप्शन दिखाई देगा उसमे आपको क्लिक
करना है जिससे आपके सामने नया पेज खुलेगा।
३. अब इस पेज में आपको Create Health ID के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
जिससे फिर से आपके सामने नया पेज खुलेगा।
४. आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा Create Your Health ID Now का इसमें
आपको क्लिक करना है।
५. उसके बाद दो ऑप्शन आएंगे आधार कार्ड या मोबाइल नंबर से
जनरेट करने के लिए उसमे से आपको एक ऑप्शन पर क्लिक करना है।
क्लिक करने पर आपके सामने फॉर्म खुलेगा, इसमें आपको सभी
जानकारी भरना होगा।
६. सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है। जिससे आपका
आवेदन पूरा हो जायेगा।
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य आईडी कार्ड 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण healthyid.ndhm.gov.in वेबसाइट के प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना लाभ अनुभाग के माध्यम से भी कर सकते हैं।
आप शबला सेवा की मदद कैसे ले सकते हैं? ( How Can You Take Help of Shabla Seva? )
- आप हमारी विशेषज्ञ टीम से खेती के बारे में सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- हमारे संस्थान के माध्यम से आप बोने के लिए उन्नत किस्म के बीज प्राप्त कर सकते हैं।
- आप हमसे टेलीफोन या सोशल मीडिया के माध्यम से भी जानकारी और सुझाव ले सकते हैं।
- फसल को कब और कितनी मात्रा में खाद, पानी देना चाहिए, इसकी भी जानकारी ले सकते हैं।
- बुवाई से लेकर कटाई तक, किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर आप हमारी मदद ले सकते हैं।
- फसल कटने के बाद आप फसल को बाजार में बेचने में भी हमारी मदद ले सकते हैं।
Media Coverage
Certification
संपर्क
अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें +91 9335045599 ( शबला सेवा )
आप नीचे व्हाट्सएप्प (WhatsApp) पर क्लिक करके हमे अपना सन्देश भेज सकते है।
Become our Distributor Today!
Get engaged as our distributor of our high quality natural agricultural products & increase your profits.
Padari Bazar, Gorakhpur (UP)