कोरोना काल में बढ़ी इस प्रोडक्ट की डिमांड, 10 हजार रुपए लगाकर कमाएं 1 लाख
Business Opportunity: अगर आप तुलसी की खेती शुरू करते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। तुसली खेती को शुरू करने के लिए बहुत अधिक पैसे की जरूरत नहीं है और आप 10 हजार रुपए लगाकर एक साल में 1 लाख रुपए तक कमाई कर सकते हैं।
देश में कोरोनो वायरस (Coronavirus) संक्रमण की बढ़ते मामलों के चलते इम्यूनिटी को बढ़ाने की सलाह दी जा रही है। कोविड-19 महामारी के दौरन इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स जैसे तुलसी (Tulsi) की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। तुलसी की मांग बढ़ने से इस क्षेत्र में कमाई के भी मौके बढ़े हैं। अगर आप तुलसी की खेती शुरू करते हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। तुसली खेती को शुरू करने के लिए बहुत अधिक पैसे की जरूरत नहीं है और इससे आप एक साल में 1 लाख रुपए तक कमाई कर सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं तुसली की खेती के जरिए कैसे कर सकते हैं मोटी कमाई।
ऐसे करें तुलसी की खेती
गोरखपुर के अविनाश कुमार औषधीय पौधों की खेती शबला सेवा संस्थान के सहयोग से कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक एकड़ खेत में रामा तुलसी की खेती करने के लिए अलग से 600 ग्राम बीज डालकर पौध तैयार की जाती है। बीज शबला सेवा संस्थान गोरखपुर में उपलब्ध है। रामा तुलसी की पौध तैयार करने का उचित समय मार्च माह का पहला सप्ताह में नर्सरी. लगभग 15-20 दिन में पौध तैयार हो जाती है, जबकि मानसूनी तुलसी की पौध जून-जुलाई में तैयार की जाती है। पौध तैयार होने के बाद नर्सरी से निकालकर लाइनों में खुरपी से रोप दी जाती है।
इसमें रोपाई के समय यह ध्यान रखा जाता है कि पौधे से पौधे की दूरी 12-15 इंच व लाइन से लाइन की दूरी 15-18 इंच रखी जाती है। बंजर भूमि पर वर्षा आधारित तुलसी की खेती संभव है। इस फसल को कोई जानवर भी नुकसान नहीं पहुंचाता है। तुलसी की फसल में महीने में दो सिंचाई पर्याप्त हैं।
70-80 दिनों में तैयार हो जाता है फसल
शबला सेवा संस्थान के कृषि सलाहकार कृष्णा यादव का कहना है कि सबसे अच्छी बात यह है कि तुलसी की फसल में कोई बीमारी या कीड़ों का प्रकोप नहीं होता व खाद के रूप में केवल गोबर की खाद का ही प्रयोग किया जाता है। तुलसी की फसल पौध रोपाई से 70-80 दिनों में पककर तैयार हो जाती है। उनका का कहना है कि हमारी संस्था किसानों से तुलसी की पत्तियां और उसकी लकड़ी भी खरीद लेती है। किसानों को बेचने के लिए भटकना नहीं पड़ता है।
10 हजार लगाकर कमाएं 1 लाख रुपए
फसल तैयार होने पर तुलसी को काटकर सुखा लिया जाता है। जब तुलसी की पत्तियां सूख जाती हैं तो इन्हें इकठ्ठा कर लिया जाता है। उपज के रूप में एक एकड़ खेत में 8 क्विंटल सूखी पत्ती और 15 क्विंटल सूखी लकड़ी प्राप्त होती हैं। एक एकड़ तुलसी की फसल से 70 हजार रुपए की बचत दो फसल में हो जाती है जबकि साल में तुलसी की दो फसलें पैदा की जा सकती है। अविनाश का कहना है कि तुलसी की एक फसल को तैयार करने में 3 से 5 हजार रुपए तक का खर्च आता है, यानी दो फसलें तैयार करने में 10 हजार रुपए का खर्चा आएगा।
संपर्क
अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें +91 9335045599 ( शबला सेवा )
आप नीचे व्हाट्सएप्प (WhatsApp) पर क्लिक करके हमे अपना सन्देश भेज सकते है।
Media Coverage
Certification
Become our Distributor Today!
Get engaged as our distributor of our high quality natural agricultural products & increase your profits.
Padari Bazar, Gorakhpur (UP)