सफ़ेद चन्दन और औषधीय पौधों की खेती तकनीक और जानकारी बढ़ने के साथ अब किसान भी पारम्परिक खेती को छोड़ कर आधुनिक खेती और अनाज के साथ ही सफ़ेद चन्दन , औषधीय पौधों और जड़ी-बुंटियों की खेती कर रहे है। इससे न केवल उनके खेतों की मिट्टी की उपजता बढ़ रही है बल्कि अच्छी-खासी आमदनी भी...
चंदन की खेती होगी फायदे का सौदा सिर्फ 80 हजार लगाकर कमा सकते हैं 60 लाख रुपए तक, चंदन की खुशबू और इसके औषधीय गुणों के चलते इसकी देश-दुनिया में बड़ी मांग है। चंदन की लकड़ी का भाव देश में 8 से 10 हजार रुपए प्रति किलो, तो विदेश में ये 20 से 25 हजार रुपए किलो तक में बिकती...