एसबीआई योनो कृषि ऐप का हुआ इफको बाजार से समझौता, यहीं मिलेगा खाद-बीज
इफको बाजार www.iffcobazar.in भारत में ई कॉमर्स के क्षेत्र में तेजी से बढ़ता हुआ पोर्टल है। जिसे देश की सबसे बड़ी उर्वरक उत्पादक कंपनी इफको द्वारा शुरू किया गया है। यह पोर्टल 12 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है तथा पूरे देश में उत्पादों की घर बैठे आपूर्ति सुनिश्चित करता है।
हाइलाइट्स:
- देश के सबसे बड़े बैंक, एसबीआई ने अपने योनो कृषि को इफको की ई-कॉमर्स इकाई इफको बाजार www.iffcobazar.in से जोड़ने का फैसला किया है|
- इससे एसबीआई के करोड़ों किसान ग्राहकों को लाभ होगा|
- इस पर किसान खाद बीज से लेकर कृषि उपकरण और खेती-बाड़ी से जुड़ी अन्य सामग्री खरीद सकेंगे|
- एसबीआई योनो के देश भर में तीन करोड़ से भी ज्यादा रजिस्टर्ड ग्राहक हैं|
नई दिल्ली
देश के सबसे बड़े बैंक, एसबीआई (SBI) ने अपने योनो कृषि को इफको की ई-कॉमर्स इकाई इफको बाजार www.iffcobazar.in से जोड़ने का फैसला किया है। इससे एसबीआई के करोड़ों किसान ग्राहकों को लाभ होगा। इस पर किसान खाद बीज से लेकर कृषि उपकरण और खेती-बाड़ी से जुड़ी अन्य सामग्री खरीद सकेंगे। एसबीआई योनो के देश भर में तीन करोड़ से भी ज्यादा रजिस्टर्ड ग्राहक हैं।
क्या है इफको बाजार
किसानों को आनलाइन मिलेगा फार्म इनपुट
किसान जुड़ सकेंगे डिजिटल माध्यम से
संपर्क
अधिक जानकारी के लिए हमसे संपर्क करें +91 9335045599 ( शबला सेवा )
आप नीचे व्हाट्सएप्प (WhatsApp) पर क्लिक करके हमे अपना सन्देश भेज सकते है।
Media Coverage
Certification
Become our Distributor Today!
Get engaged as our distributor of our high quality natural agricultural products & increase your profits.
Padari Bazar, Gorakhpur (UP)